उज्जैन के श्रीनाथजी की हवेली में फाग उत्सव, ठाकुरजी के साथ होली खेलकर भक्त भावविभोर - ujjain phag utsav - UJJAIN PHAG UTSAV
🎬 Watch Now: Feature Video
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Mar 21, 2024, 3:27 PM IST
उज्जैन। महाकालेश्वर मंदिर में 24 मार्च को होली का पर्व मनाया जाएगा. शाम को होने वाली आरती में भगवान महाकाल के साथ श्रद्धालु और पंडे-पुजारी भगवान के साथ होली खेलेंगे. इसके बाद महाकाल मंदिर के प्रांगण में होलिका दहन होगा. लेकिन इससे पहले श्रीनाथजी की हवेली में प्रतिदिन होने वाली राजभोग आरती में ठाकुरजी की हवेली पर आने वाले श्रद्धालु फाग उत्सव मना रहे हैं. इसमें भगवान श्रीनाथजी के साथ अबीर-गुलाल उड़ाकर होली का उत्सव मनाया जा रहा है. उज्जैन के ढाबा रोड स्थित श्रीनाथजी की हवेली पर वसंत पंचमी से ही फाग उत्सव की शुरुआत हो जाती है. रोजाना राजभोग आरती के समय ठाकुरजी को अबीर गुलाल से होली खिलाते हैं. श्रद्धालु और पंडित, पुजारियों के साथ बड़ी संख्या में महिला, पुरुष, बच्चे इसमें शामिल होते हैं. सारे भक्त ठाकुरजी की भक्ति में डूबे नजर आते हैं. यहां पर ये नजारा देखने लायक होता है. भगवान के साथ होली खेलने से पहले टेसू के फूलों से बने प्राकृतिक रंगों के साथ होली खेलने की परंपरा है.