उत्तरकाशी में ट्रैकर्स ने मोनाल ट्रैक का किया दीदार, जमकर उठाया बर्फबारी का लुत्फ
🎬 Watch Now: Feature Video
By ETV Bharat Uttarakhand Team
Published : Feb 15, 2024, 8:58 AM IST
|Updated : Feb 15, 2024, 12:50 PM IST
उत्तरकाशी हर्षिल क्षेत्र में इस वर्ष का पहला मोनाल ट्रेल ट्रैक पूरा किया गया. मुंबई के तीन ट्रैकर्स ने अपने तीन सहयोगियों के साथ इस ट्रैक को चार दिन में पूरा किया. हालांकि अधिक बर्फबारी के कारण मोनाल का दीदार ट्रैकर्स नहीं कर पाए. लेकिन ट्रैकर्स ने करीब चार फीट की बर्फ के बीच इस ट्रैक का जमकर लुत्फ उठाया. द एक्सपीरेंस हिमालय के गाइड अखिल राणा ने बताया कि हर्षिल क्षेत्र का मोनाल ट्रेल ट्रैक पुराली से शुरू होता है. चार दिन पूर्व मुंबई से एक महिला सहित तीन ट्रैकर्स करीब 2700 मीटर की ऊंचाई पर स्थित मोनाल ट्रेल ट्रैक के लिए रवाना हुए. जिन्होंने बीते दिन इसका सफलतापूर्वक ट्रैक पूरा किया. अखिल राणा ने बताया कि इस ट्रैक का अधिक प्रचार-प्रसार न होने के कारण इस पर बहुत कम ट्रैकर्स जाते हैं. इसलिए इसके प्रचार-प्रसार की आवश्यकता है. क्योंकि इस ट्रैक पर दुर्लभ मोनाल की सबसे अधिक प्रजातियां मिलती हैं. हालांकि हाल ही में हुई बर्फबारी के कारण इस ट्रैक पर करीब चार फीट बर्फ जमा थी. इसलिए मोनाल पक्षी के दीदार नहीं हो पाए. वहीं यह ट्रैक ब्रह्मीताल भी जाता है. वहीं मुंबई से आए ट्रैकर्स का कहना है कि चार फीट बर्फ के बीच ट्रैक करना एक अलग रोमांच का अनुभव कराता है.
पढ़ें-मौसम खुलते ही बर्फ से पटे ट्रैकों का रुख करने लगे पर्यटक, ट्रैकर्स से गुलजार हुआ डोडिताल