तेज वेग में बह रही नदी को पार करना पड़ा महंगा, नदी में बहा ट्रैक्टर - Tractor washed away in river

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 28, 2024, 2:25 PM IST

thumbnail
सिरोही में नदी में बहा ट्रैक्टर (Video : Etv Bharat)

सिरोही. मानसून से पूर्व की बारिश से पूरा जिला तरबतर हो गया है. नदी-नालों में बरसात का पानी वेग से बह रहा है. ऐसे में जरा सी लापरवाही कैसे आप की जान को खतरे में डाल सकती है, इसका एक उदाहरण सिरोही के नजदीक गोल गांव के पास बहने वाली बरसाती नदी पर देखने को मिला, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि बारिश के बाद वेग से बह रही नदी की रपट के दोनों किनारों पर लोग नदी के बहते पानी का वेग कम होने का इंतज़ार कर रहे है. इसी दौरान तीन ट्रैक्टर पानी के वेग को नजर अंदाज कर आगे बढ़ते हैं. इनमें से आगे चल रहा ट्रैक्टर जैसे ही रपट के बीच पहुंचता है, पानी के तेज बहाव का वेग संभाल नहीं पाता है और असुंतलित होकर रपट के नीचे गिर कर पलट जाता है. ट्रैक्टर सवार कूद कर खुद की जान बचाता है. गनीमत रही कि जिस जगह ट्रैक्टर पलटा, वहां पानी की गहराई कम थी, वरना बड़ा हादसा हो सकता था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.