सरहदी जिले में 25 बुलेट-थार गाड़ी और ट्रैक्टरों के साथ निकली भव्य तिरंगा रैली - Kargil Vijay Diwas
🎬 Watch Now: Feature Video
बाड़मेर : कारगिल विजय दिवस को 25 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में सीमा जन कल्याण समिति की ओर गुरुवार शाम को शहर के हाई स्कूल मैदान से 25 बुलेट और 25 थार गाड़ी और 25 ट्रैक्टरों के साथ तिरंगा रैली निकाली गई है. तिरंगा वाहन रैली को कारगिल शहीद भीखाराम की पत्नी भंवरी देवी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. गुरुवार शाम को शहर के हाई स्कूल मैदान से शुरू हुई. यह भव्य तिरंगा वाहन रैली विवेकानंद सर्किल, विश्वकर्म सर्किल,पांच बत्ती सर्किल होते शहर के विभिन्न इलाकों से गुजरी. सिणधरी सर्किल के पास शहीद स्मारक पर इस तिरंगा वाहन रैली का समापन हुआ. शहरवासियों ने इस तिरंगा रैली का शहर में जगह -जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया. सीमा जन कल्याण समिति के प्रचार मंत्री छुगसिंह ने बताया कि 26 जुलाई को हर साल कारगिल विजय दिवस मनाया जाता है. शुक्रवार को कारगिल विजय दिवस को 25 वर्ष पूर्ण होने जा रहे हैं. ऐसे में कारगिल विजय दिवस की पूर्व संध्या पर बाड़मेर शहर में सीमा जन कल्याण समिति की ओर से भव्य तिरंगा रैली का आयोजन किया गया.