रणथंभौर नेशनल पार्क में इस वजह से लंगड़ाते दिखी सुल्ताना - Sultana Seen Limping
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Jun 7, 2024, 5:39 PM IST
सवाई माधोपुर. रणथंभौर नेशनल पार्क से एक बार फिर बुरी खबर सामने आई है. यहां शुक्रवार को पार्क के जोन संख्या एक के अटल सागर क्षेत्र में बाघिन टी 107 सुल्ताना लंगड़ाते नजर आई. वहीं, बाघिन सुल्ताना को लंगड़ाते दिखे वनकर्मियों ने इसकी सूचना वन विभाग के अधिकारियों को दी. सूचना के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और बाघिन सुल्ताना की मॉनिटरिंग और ट्रेकिंग शुरू की गई. इसके बाद वन विभाग की रेस्क्यू टीम और वेटरनरी डॉक्टरों ने बाघिन सुल्ताना को एंटीबायोटिक इंजेक्शन लगाया. रणथंभौर टाइगर रिजर्व प्रथम के डीएफओ रामानंद भाकर ने बताया कि शुक्रवार शाम को बाघिन टी 107 सुल्ताना के लंगड़ाकर चलने की सूचना प्राप्त हुई थी. उसके बाद बाघिन सुल्ताना की मॉनिटरिंग और ट्रेकिंग कराई गई. डीएफओ ने बताया कि बाघिन टी 107 सुल्ताना के दाहिने पैर में घाव था. इसके कारण वो लंगड़ाकर चल रही है. ऐसे में बाघिन सुल्ताना को चलने फिरने में खासा दिक्कत पेश आ रही है. डीएफओ ने बताया कि बाघिन को इंजेक्शन दिया गया है. वहीं, वन कर्मचारी लगातार उसकी मॉनिटरिंग कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि वन विभाग के वेटरनरी डॉक्टर्स ने बाघिन का सफलतापूर्वक उपचार कर दिया है. ऐसे में अभी सुल्ताना की हालत ठीक है. हालांकि, वन विभाग के कर्मचारियों की टीम बराबर बाघिन की निगरानी कर रही है, ताकि उसे आगे कोई दिक्कत न हो.