कोरिया में 11 फीट लम्बे अजगर को देख मचा हड़कंप, रेस्क्यू कर घने जंगल में छोड़ा - python Found in Korea

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jul 16, 2024, 5:27 PM IST

Updated : Jul 16, 2024, 6:58 PM IST

thumbnail
अजगर को देख मचा हड़कंप (ETV Bharat Chhattisgarh)

कोरिया : जिले के जामपारा में 11 फीट के लम्बे अजगर को सड़क किनारे चलते देख रहगीरों में हड़कंप मच गया. ग्रामीणों ने फौरन इसकी सूचना पर वन विभाग की टीम को दी. जिसके बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. और अजगर को पकड़ कर घने जंगल में ले जाकर छोड़ दिया. रिहायसी बस्ती में अजगर मिलने के बाद यहां रहने वाले लोगों में दहशत का माहौल है. 

अजगर को देख मचा हड़कंप : कोरिया जिले के जामपरा के पास बस्ती है. पास ही जंगल होने की वजह से यहां जंगली जानवर भी अक्सर आ जाते हैं. इस बार गांव से सटे जंगल में 11 फीट का अजगर देखा गया. अजगर रोड किनारे किनारे जा रहा था. अजगर मिलने की खबर मिलते ही ग्रामीण दौड़कर मौके पर पहुंचे. इतने बड़े अजगर को देखकर लोगों में हड़कंप मच गया. हालांकि, ग्रामीणों ने वन विभाग के अधिकारियों को फौरन अजगर मिलने की सूचना दी. 

वन विभाग ने अजगर को घने जंगल में छोड़ा : ग्रामीणों से सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद वन विभाग की टीम ने अजगर को पकड़ लिया. पकड़े गए अजगर को प्लास्टिक के बैग में डालकर रेस्क्यू टीम ने सोनहत के जंगल में ले जाकर छोड़ दिया. अजगर के पकड़े जाने के बाद जामपारा के निवासियों ने राहत की सांस ली. 

Last Updated : Jul 16, 2024, 6:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.