ETV Bharat / state

बालोद में कांग्रेस ने उतारा अपना दिग्गज उम्मीदवार, जानिए बालोद जिला पंचायत का समीकरण - PANCHAYAT ELECTION 2025

बालोद जिला पंचायत के लिए बीजेपी कांग्रेस की बीच सीधा मुकाबला देखने को मिला रहा है.

PANCHAYAT ELECTION in Balod
बालोद में कांग्रेस बीजेपी में सीधी टक्कर (ETV Bharat Chhattisgarh)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 17, 2025, 11:26 AM IST

Updated : Feb 17, 2025, 12:15 PM IST

बालोद : छत्तीसगढ़ के बालोद जिला पंचायत का चुनाव तीन दिन बाद 20 फरवरी को होना है. बालोद जिला गठन के बाद पहले जिला पंचायत उपाध्यक्ष बनने वाले संजय चंद्राकर 5 सालों के बाद एक बार फिर जिला पंचायत चुनाव में उतरे हैं. वह अपनी पुरानी सीट से चुनाव लड़ रहे हैं.

भाजपा कांग्रेस में सीधी टक्कर : विधानसभा टिकट की दावेदारी करने वाले कांग्रेस के दिग्गज नेता संजय चंद्राकर इस बार जिला पंचायत के चुनाव में उतरे हैं. वहीं शहरी निवासी तोमन साहू को भाजपा ने टिकट दिया है. तोमन साहू नगर पालिका पार्षद का चुनाव भी लगभग 10 साल पहले लड़ चुके हैं, जिसमें उन्हें हार का सामना करना पड़ा था.

कांग्रेस का दावा : ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चंद्रेश हिरवानी ने कहा कि जिला पंचायत की सभी सीटों के लिए हम कोशिश कर रहे हैं कि ज्यादा से ज्यादा सीट हम जीत कर आएं. पिछले दो बार से यहां पर जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर कांग्रेस का कब्जा रहा है. हम हैट्रिक मारने की उम्मीद के साथ यहां पर मैदान में उतरे हुए हैं.

जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 10 कांग्रेस की सीट है. विपक्ष से चुनाव लड़ने वालों के लिए मैं यही कहना चाहूंगा उनके कुछ लोग विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के लिए वोट मांगते हैं तो पंचायत चुनाव में भाजपा के लिए. अब जनता ही यह तय करेगी की वोट आखिर किसको देना है : चंद्रेश हिरवानी, अध्यक्ष, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी

बालोद जिला पंचायत का समीकरण : जिला पंचायत बालोद की अध्यक्ष सीट के लिए कांग्रेस नेता संजय चंद्राकर के चुनाव में उतरने से यहां मुकाबला दिलचस्प हो गया है. इससे पहले संजय चंद्राकर जिला पंचायत बालोद के उपाध्यक्ष भी रहे हैं. दूसरी बार आरक्षण की वजह से उन्होंने चुनाव नहीं लड़ा था. इस बार फिर से संजय चुनावी मैदान पर उतरे हैं. यह सीट, पिछड़ा वर्ग सीट होने की वजह से काफी चर्चा में रहती है. अबतक इस सीट पर किसी साहू समाज के शख्स ने कब्जा नहीं किया है.

लाइव छत्तीसगढ़ त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए वोटिंग LIVE, महासमुंद जिले के सरायपाली और बसना में मतदान जारी
धमतरी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव, मतदाताओं के हाथ में पंच, सरपंच, जनपद और जिला पंचायत सदस्यों का फैसला
बीजापुर में त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन का मतदान, ग्रामीण मतदाताओं में उत्साह

बालोद : छत्तीसगढ़ के बालोद जिला पंचायत का चुनाव तीन दिन बाद 20 फरवरी को होना है. बालोद जिला गठन के बाद पहले जिला पंचायत उपाध्यक्ष बनने वाले संजय चंद्राकर 5 सालों के बाद एक बार फिर जिला पंचायत चुनाव में उतरे हैं. वह अपनी पुरानी सीट से चुनाव लड़ रहे हैं.

भाजपा कांग्रेस में सीधी टक्कर : विधानसभा टिकट की दावेदारी करने वाले कांग्रेस के दिग्गज नेता संजय चंद्राकर इस बार जिला पंचायत के चुनाव में उतरे हैं. वहीं शहरी निवासी तोमन साहू को भाजपा ने टिकट दिया है. तोमन साहू नगर पालिका पार्षद का चुनाव भी लगभग 10 साल पहले लड़ चुके हैं, जिसमें उन्हें हार का सामना करना पड़ा था.

कांग्रेस का दावा : ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चंद्रेश हिरवानी ने कहा कि जिला पंचायत की सभी सीटों के लिए हम कोशिश कर रहे हैं कि ज्यादा से ज्यादा सीट हम जीत कर आएं. पिछले दो बार से यहां पर जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर कांग्रेस का कब्जा रहा है. हम हैट्रिक मारने की उम्मीद के साथ यहां पर मैदान में उतरे हुए हैं.

जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 10 कांग्रेस की सीट है. विपक्ष से चुनाव लड़ने वालों के लिए मैं यही कहना चाहूंगा उनके कुछ लोग विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के लिए वोट मांगते हैं तो पंचायत चुनाव में भाजपा के लिए. अब जनता ही यह तय करेगी की वोट आखिर किसको देना है : चंद्रेश हिरवानी, अध्यक्ष, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी

बालोद जिला पंचायत का समीकरण : जिला पंचायत बालोद की अध्यक्ष सीट के लिए कांग्रेस नेता संजय चंद्राकर के चुनाव में उतरने से यहां मुकाबला दिलचस्प हो गया है. इससे पहले संजय चंद्राकर जिला पंचायत बालोद के उपाध्यक्ष भी रहे हैं. दूसरी बार आरक्षण की वजह से उन्होंने चुनाव नहीं लड़ा था. इस बार फिर से संजय चुनावी मैदान पर उतरे हैं. यह सीट, पिछड़ा वर्ग सीट होने की वजह से काफी चर्चा में रहती है. अबतक इस सीट पर किसी साहू समाज के शख्स ने कब्जा नहीं किया है.

लाइव छत्तीसगढ़ त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए वोटिंग LIVE, महासमुंद जिले के सरायपाली और बसना में मतदान जारी
धमतरी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव, मतदाताओं के हाथ में पंच, सरपंच, जनपद और जिला पंचायत सदस्यों का फैसला
बीजापुर में त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन का मतदान, ग्रामीण मतदाताओं में उत्साह
Last Updated : Feb 17, 2025, 12:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.