बारां का देवरी कस्बा हुआ जलमग्न, कलेक्टर ने लिया हालत का जायजा - BARAN SUBMERGED - BARAN SUBMERGED
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Aug 18, 2024, 6:47 PM IST
बारां: शाहबाद उपखंड के देवरी कस्बे के पास सिरसीपुरा तालाब रविवार को फूट गया. उसका पानी देवरी कस्बे में घुस गया. इससे कई घर जलमग्न हो गए. हालांकि, प्रशासन ने तालाब फूटने की आशंका पहले ही जता दी थी. इसकी सूचना तुरंत प्रसारित भी कर दी गई थी, जिससे ग्रामीण सचेत हो गए. कोई जनहानि नहीं हुई. बारां के जिला कलक्टर दोपहर बाद गांव पहुंचे और हालात का जायजा लिया. तालाब का पानी घरों में घुसने से लोगों को काफी नुकसान हो गया. पानी का प्रवाह आते ही कस्बे में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. मौके पर मौजूद एसडीआरएफ और प्रशासन की टीम ने ग्रामीणों को बाहर निकाला. जिला कलेक्टर रोहिताश्व सिंह तोमर ने मौके पर पहुंच कर जायजा लिया. एडीएम शाहबाद जब्बर सिंह ने बताया कि जल संसाधन विभाग तालाब की मरम्मत में जुट गया है. लोगों के खाने पीने की व्यवस्था प्रशासन द्वारा कर दी गई है. लोग अपने कीमती सामानों को लेकर पहले से सुरक्षित स्थानों पर पहुंच गए थे.