23 साल बाद छलका कानोता बांध, बड़ी संख्या में पहुंचे पर्यटक - Kanouta Dam
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Aug 11, 2024, 7:54 PM IST
बस्सी (जयपुर) : कानोता इलाके में लगातार हो रही बारिश से कानोता बांध लबालब हो गया है. करीब 23 साल बाद बांध पर पानी की चादर पिछले पांच दिन से चल रही है. इससे ढूंढ नदी में भी पानी आ गया है. बांध में पानी की आवक बढ़ने से करीब 8 किलोमीटर के क्षेत्र तक नदी बह रही है. इससे इलाके में जलस्तर बढ़ने की संभावना है. बांध पर पानी की चादर देखने के लिए पिछले 5 दिनों से लोगों की भीड़ उमड़ रही है और मेले जैसा माहौल नजर आ रहा है. जयपुर से दूर-दराज के पर्यटक बांध कि चादर देखने और मौसम का आनंद लेने के लिए पहुंच रहे हैं. बांध की भराव क्षमता 17 फीट है और फिलहाल बांध का जलस्तर इससे ज्यादा है.