70 के दशक से अधूरी हैं कई सिंचाई परियोजना, बिहार के जनप्रतिनिधि के नेतृत्व में एकजुट हो रहे किसान - पलामू में सिंचाई परियोजना
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Jan 21, 2024, 11:22 AM IST
पलामूः 70 के दशक से अविभाजित बिहार में कई सिंचाई परियोजना शुरू हुई थी. करीब आधा दर्जन ऐसी बड़ी सिंचाई परियोजना है जो फिलहाल झारखंड के पलामू प्रमंडल के इलाके में है. इन सिंचाई परियोजनाओं के पूरा होने से झारखंड के साथ-साथ बिहार के इलाके में किसानों के खेतों को पानी मिलेगा. सिंचाई परियोजनाओं को पूरा करने को लेकर बिहार के जनप्रतिनिधि सक्रिय हो गए हैं और किसानों को एकजुट कर रहे हैं. बिहार के पूर्व कृषि मंत्री सह बिहार के रामगढ़ से विधायक सुधाकर सिंह भी किसानों के खेतों तक पानी पहुंचाने के लिए प्रयास कर रहे हैं. इसी कड़ी में उन्होंने पलामू के इलाके का दौरा किया है. सुधाकर सिंह के साथ ईटीवी भारत ने खास बातचीत की है. इस बातचीत में उन्होंने कई बिंदुओं पर और सिंचाई परियोजना को लेकर जानकारी दी है.