श्री सांवलिया सेठ की चढ़ावा राशि तीसरे दौर में 13 करोड़ पार - Sanwariya Seth Temple
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Sep 6, 2024, 1:43 PM IST
चित्तौड़गढ़. मेवाड़ के सुप्रसिद्ध कृष्णधाम सांवलियाजी में भगवान श्री सांवलिया सेठ के भंडार की गणना का काम जारी है. तीसरे दौर में चढ़ावा राशि 13 करोड़ पार कर गई. 1 सितंबर को भंडार खोला गया था. गणना में प्रथम चरण में 8 करोड़ रुपए की राशि प्राप्त हुई थी. दूसरे चरण में बुधवार को भंडार से 4 करोड़ रुपए की राशि की काउंटिंग की जा सकी. शेष राशि की गणना गुरुवार को की गई. इस गणना में ठाकुरजी के भंडार से 1 करोड़ रुपए की राशि प्राप्त हुई. तीनों चरणों में की गई गणना में ठाकुरजी के भंडार से कुल 13 करोड़ रुपए की राशि प्राप्त हुई. मंदिर मंडल के सदस्य शंभू लाल सुथार के अनुसार ठाकुरजी के भंडार से निकले सोना तथा चांदी का वजन करना बाकी है. इधर श्री सांवलियाजी मंदिर मंडल भेंट कक्ष कार्यालय में नगद व मनीआर्डर के रूप में प्राप्त राशि की गणना तथा भेंट स्वरूप प्राप्त सोना तथा चांदी का वजन करना का काम भी शेष है.