100 मीटर लंबी चुनरी ले 6 किलोमीटर नंगे पांव दौड़ी बहनें, मकसद जान खुश हो जाएंगे आप
🎬 Watch Now: Feature Video
शिवपुरी: भाई दूज के अवसर पर कोलारस क्षेत्र में अनोखा नजारा देखने को मिला. यहां की महिलाओं ने अपने भाईयों की लंबी उम्र के लिए चुनरी यात्रा निकाली. यात्रा रन्नौद तहसील के ढचरा गांव में निकाली गई. करीब 300 महिलाओं ने 100 मीटर लंबी चुनरी लेकर 6 किलोमीटर की दूरी नंगे पांव तय करके सिंघराई माता मंदिर पहुंची. उन्होंने यहां माता को चुनरी अर्पित करके अपने भाइयों की लंबी उम्र की प्रार्थना की. इस यात्रा में छोटी बच्चियों से लेकर वृद्ध महिलाएं भी शामिल थीं. इस दौरान आगे-आगे डीजे बज रहा था और पीछे से महिलाएं चुनरी को अपने हाथों में पकड़े चल रही थीं.
Last Updated : 16 hours ago