नाले में मगरमच्छों का झुंड देखकर उड़ जायेंगे आपके होश, 100 से ज्यादा मगरमच्छों ने डाला डेरा - crocodiles in shivpuri drain
🎬 Watch Now: Feature Video
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Mar 12, 2024, 5:43 PM IST
|Updated : Mar 12, 2024, 9:19 PM IST
शिवपुरी। एक साथ इतने मगरमच्छों को देखकर आपके होश उड़ जाएंगे, ऐसा इसलिए क्योंकि ये मगरमच्छों का कोई अभ्यारण नहीं बल्कि शिवपुरी शहर का एक नाला है. इस नाले में मगरमच्छों ने अपना अलग घर ही बना लिया है. आपने इतने मगरमच्छों का झुंड एक साथ जरूर देखा होगा लेकिन किसी चिड़ियाघर में या अभ्यारण में. इस वीडियो को देखकर सवाल उठ रहा है कि आखिर इस नाले में इतने सारे मगरमच्छ आए कहां से. बता दें कि शिवपुरी शहर के बीचों बीच जाधव सागर तालाब में 100 से ज्यादा मगरमच्छ हैं. यह तालाब शहर के बीचों बीच स्थित है. जिसमें एक फीट से लेकर 20 फीट तक के मगरमच्छ आपको इस तालाब में देखने को मिल जाएंगे. वैसे यह मगरमच्छ तालाब में ही रहते थे पर अब यह मगरमच्छ तालाब के पास लगे नाले में अपना जीवन बिताने को मजबूर हैं, ज्यादातर मगरमच्छ इसी नाले में आ पहुंचे हैं. दरअसल जाधव सागर तालाब में जलकुंभी ने पैर पसार लिए हैं जिसके कारण मगरमच्छों को वहां सांस लेने में परेशानी होती है और उन्हें वहां जान का खतरा बना हुआ है. इसी के चलते ये नाले में आ पहुंचे हैं.