शोला बनी बस: चारधाम की यात्रा पर जा रहे तीर्थ यात्रियों से भरी बस में लगी भीषण आग, बाल- बाल बचे यात्री - shivpuri Chardham bus caught fire - SHIVPURI CHARDHAM BUS CAUGHT FIRE
🎬 Watch Now: Feature Video
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : May 17, 2024, 8:37 PM IST
शिवपुरी। मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के कोलारस थाना क्षेत्र के अंतर्गत फोरलेन हाइवे स्थित ग्राम बैरसिया की क्रासिंग के पास शुक्रवार की दोपहर तीर्थ यात्रियों से भरी एक यात्री बस में आग लग गई. सभी यात्रियों को पूरी तरह से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. मिली जानकारी के अनुसार महाराष्ट्र के बुल्टान जिले से मां गायत्री ट्रेवल्स की दो यात्री बस 15 मई को चार धाम की यात्रा के लिए रवाना हुई थीं. इसी क्रम में शुक्रवार को जब उज्जैन से दर्शन करने के उपरांत सभी तीर्थ यात्री अपने गंतव्य की ओर रवाना हुए. तभी कोलारस फोरलेन हाईवे पर बैरसिया गांव की क्रासिंग के पास अचानक यात्री बस में आग लग गई. आग लगने से यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई. समय रहते सभी यात्रियों को बस से नीचे उतार लिया गया. जिसके चलते कोई जनहानि नहीं हुई. बस में 30 यात्री सवार थे. देखते ही देखते बस पूरी तरह जलकर खाक हो गई. आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने कोलारस की फायर बिग्रेड की मदद से यात्री बस में लगी आग को बुझाया. पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेकर विवेचना शुरू कर दी है.