रिसोर्ट घूमने पहुंचा अजगर, कांप उठे टूरिस्ट, ऐसे हुआ खतरनाक सांप का रेस्क्यू - SHIVPURI PYTHON RESCUE
🎬 Watch Now: Feature Video
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Oct 17, 2024, 6:33 PM IST
शिवपुरी: करैरा विधानसभा के नरवर के मड़ीखेड़ा अटल सागर बांध के पास स्थित एमपीटी के रिसोर्ट में एक 8 फीट लंबा अजगर दिखाई दिया. रिसोर्ट में मौजूद पर्यटक अजगर को देखकर डर गए. जिसकी सूचना रिसोर्ट के कर्मचारियों को दी गई. रिसोर्ट के कर्मचारियों ने तत्काल नरवर के रहने वाले सर्प मित्र सलमान पठान को बुलाया. कुछ ही घण्टों में सर्प मित्र ने अजगर का सफल रेस्क्यू किया. तब कहीं जाकर रिसॉर्ट में रुके टूरिस्ट ने राहत की सांस ली. अजगर के पकडे़ जाने के बाद टूरिस्ट ने अजगर को छूकर भी देखा और रोमांचित भी हुए. जानकारी के मुताबिक, अटल सागर बांध के पास टूरिस्टों के लिए एमपीटी ने नरवर रिसोर्ट बनाया है, जिसे बेंडर द्वारा संचालित किया जा रहा है. यहां घूमने टूरिस्ट भी पहुंचने लगे हैं. लेकिन गुरुवार दोपहर रिसोर्ट के गार्डन में एक अजगर को देखा गया था.