Mahashivratri 2024: तिलैया थाना से धूमधाम से निकाली गई शिव बारात, पुलिसकर्मी बने बाराती - Mahashivratri 2024
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/09-03-2024/640-480-20940588-thumbnail-16x9-kod.jpg)
![ETV Bharat Jharkhand Team](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/authors/jharkhand-1716535445.jpeg)
Published : Mar 9, 2024, 6:40 AM IST
कोडरमा: जिले में महाशिवरात्रि का त्योहार धूमधाम से मनाया गया. अलग-अलग जगहों पर लोगों ने अलग-अलग रंगों में महाशिवरात्रि मनाई. कोडरमा के ध्वजाधारी आश्रम में जहां शिव भक्तों का जमावड़ा लगा रहा, वहीं देर शाम विभिन्न शिव मंदिरों से शिव बारात भी निकाली गयी. तिलैया थाना से गाजे-बाजे के साथ पुलिस जीप से शिव बारात निकाली गयी, जिसमें बाराती के रूप में पुलिसकर्मी शामिल हुए. मौके पर बड़ी संख्या में स्थानीय महिलाएं व बच्चे भी शिव बारात में शामिल हुए. सभी बाराती नाचते-गाते हुए कोडरमा स्टेशन स्थित शिव मंदिर पहुंचे, जहां बारात का भव्य स्वागत किया गया. यहां बारातियों के लिए भोजन की भी व्यवस्था की गई थी. इसके बाद मंदिर में गठबंधन के साथ शिव और माता पार्वती का विवाह संपन्न कराया गया.