माता रानी के स्वरूपों की जोरदार खरीदारी, 3 अक्टूबर से होगी शारदीय नवरात्र की शुरुआत - Shardiya Navratri 2024
🎬 Watch Now: Feature Video
धौलपुर: 3 अक्टूबर से शारदीय नवरात्र प्रारंभ होगा और 11 अक्टूबर को समापन. नवरात्रा के 9 दिनों में देवी के 9 स्वरूपों की पूजा-अर्चना की जाती है. नवरात्र को आदिशक्ति की आराधना का सर्वश्रेष्ठ काल माना गया है. संवत्सर में चार नवरात्र होते हैं. चैत्र,आषाढ़, आश्विन और माघ मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा से नवमी पर्यंत नौ दिन नवरात्र कहलाते हैं. इन चार नवरात्रों में दो गुप्त और दो प्रकट, चैत्र का नवरात्र वासंतिक और आश्विन का नवरात्र शारदीय नवरात्र कहलाता है. वासंतिक नवरात्र के अंत में रामनवमी आती है और शारदीय नवरात्र के अंत में दुर्गा महानवमी. इसलिए इन्हें राम नवरात्र और देवी नवरात्र भी कहते हैं, लेकिन शक्ति की साधना में शारदीय नवरात्र को विशेष महत्व दिया गया है. शारदीय नवरात्र को लेकर लोगों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. इसको लेकर शहर में नवरात्रा स्थापना के दौरान बैठाई जाने वाली देवी मां के कई स्वरूपों की प्रतिमाएं बनाई हैं तो वही कुछ लोग आगरा-ग्वालियर नजदीक होने की वजह से वहां से भी मूर्ती ला रहे हैं. नवरात्रा को देखते हुए शहर के अधिकांश मंदिरों में सजावट की जा रही है.