नदी से रेत चोरी कर रहे मजदूर ट्रैक्टर के साथ तेज बहाव में फंसे, वीडियो देख उड़ जाएंगे होश - Seoni illegal Sand mining worker - SEONI ILLEGAL SAND MINING WORKER
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/19-07-2024/640-480-21996320-thumbnail-16x9-m.jpg)
![ETV Bharat Madhya Pradesh Team](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/authors/madhyapradesh-1716535958.jpeg)
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Jul 19, 2024, 10:27 PM IST
सिवनी: जिले के आदिवासी अंचल कुरई तहसील के अंतर्गत आने वाले चौकी बादलपार के ग्राम जोगीवाला की नेवरी नदी से ट्रैक्टर मलिक शिवम शर्मा रेत का अवैध उत्खनन कर रहा था. तभी नेवरी नदी में अचानक पानी का तेज बहाव आ जाने के कारण ट्राली में रेत भर रहे मजदूर और ट्रैक्टर ट्राली बीच नदी में फंस गई. नदी का जल स्तर बढ़ने के कारण ट्रैक्टर को भी रस्सी से कसकर उसे पेड़ के सहारे बांधा गया है. नदी से रेत चोरी कर रहा ट्रैक्टर मालिक किसी तरह से समय रहते नदी से बाहर तो आ गया पर मजदूर पानी के तेज बहाव में फंस गए. जिन्हें रस्सी के सहारे नदी के बाहर निकाला गया. वहीं देखते देखते ट्रैक्टर और ट्राली दोनों नदी में डूब गए. जब नदी के पानी का बहाव कम हुआ, तो किसी तरह से ट्रैक्टर को बाहर निकाला गया.