ED Raid: दिल्ली में ईडी की कार्रवाई के बीच रांची में बीजेपी ऑफिस के बाहर बढ़ी सुरक्षा, हर आने जाने वालों पर रखी जा रही है नजर - ईडी की कार्रवाई
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Jan 29, 2024, 1:25 PM IST
ईडी की कार्रवाई के बीच बीजेपी प्रदेश कार्यालय की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. बीजेपी प्रदेश कार्यालय के बाहर से गुजरने वाली मुख्य सड़क हरमू रोड पर पुलिस बेरिकेडिंग कर इस रास्ते से गुजरने वाली हर गाड़ी पर नजर रख रही है. मुख्य सचिव के निर्देश पर राजधानी के राजभवन, मुख्यमंत्री आवास और बीजेपी दफ्तर के बाहर कुछ इसी तरह का नजारा है. दिल्ली में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से जुड़े जमीन घोटाला मामले में ईडी की चल रही कार्रवाई के मद्देनजर यह एहतियाती कदम पुलिस द्वारा उठाया गया है. झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकर्ताओंं की नाराजगी को देखते हुए बीजेपी दफ्तर के समीप किसी तरह का उपद्रव ना फैले इसको ध्यान में रखकर पुलिस की गस्ती बढ़ाने का निर्णय लिया गया है. बीजेपी दफ्तर के बाहर का जायजा लिया हमारे संवाददाता भुवन किशोर झा ने