हाथ पर मेहंदी लगाती महिला ने पूछा क्या लिखूं, प्रियदर्शिनी बोली-"सिंधिया दिल से" - Priyadarshini Mehendi On Her Hand - PRIYADARSHINI MEHENDI ON HER HAND
🎬 Watch Now: Feature Video
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Apr 22, 2024, 10:18 PM IST
अशोकनगर। गुना लोकसभा संसदीय सीट प्रदेश की हाई प्रोफाइल सीट में से एक है. जिस पर भाजपा से ज्योतिरादित्य सिंधिया चुनाव लड़ रहे हैं. सिंधिया के चुनाव प्रचार में उनका पूरा परिवार जुटा है. ऐसे में हर दिन सिंधिया परिवार से जुड़े कई वीडियो और किस्से पढ़ने और देखने मिल रहे हैं. वहीं सोमवार को सिंधिया की पत्नी प्रियदर्शनी सिंधिया ने प्रचार के दौरान अपने हाथों पर मेहंदी लगवाई. जिस पर उन्होंने लिखवाया सिंधिया दिल से...मुंगावली विधानसभा के चकेरी गांव में प्रियदर्शनी राजे सिंधिया ने महिलाओं से अपने हाथों पर मेहंदी रचवाई. महिलाओं ने प्रियदर्शनी के हाथ पर "सिंधिया दिल से गाने की थीम" भी लिखी.दरअसल, मध्य प्रदेश की हाई प्रोफाइल सीट गुना पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्या सिंधिया भाजपा से प्रत्याशी हैं. वहीं कांग्रेस से यादवेंद्र सिंह यादव अपना दम खम दिखा रहे हैं. इसी दौरान सिंधिया परिवार भी चुनावी मैदान में सक्रिय नजर आ रहा है. गौरतलब है कि पिछले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी से सिंधिया चुनाव हार गए थे. जिसके कारण इस बार वे किसी भी तरह की कोर कसर नहीं छोड़ना चाहते.