पार्वती और चंबल नदी उफान पर, राजस्थान का मध्यप्रदेश से सड़क संपर्क कटा - Parvati River Water Level
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Aug 3, 2024, 3:40 PM IST
कोटा जिले के सीमाओं पर स्थित खातोली की पार्वती नदी और चंबल नदी में लगातार पानी की आवक जारी है. मध्यप्रदेश के भोपाल से निकलकर आने वाली पार्वती नदी की पुलिया पर करीब 3 फिट पानी की चादर चल रही है, जिसके चलते स्टेट हाईवे 70 कोटा-श्योपुर राजमार्ग पिछले करीब 42 घंटे से अवरूद्ध है और राजस्थान का मध्यप्रदेश से सड़क संपर्क कटा हुआ है. वहीं, चंबल नदी की झरेर की पुलिया पर करीब 4 फिट पानी की चादर चल रही है, जिसके चलते पिछले 8 दिनों से खातोली-सवाई माधोपुर मार्ग अवरूद्ध है. वाहन चालकों को लंबा चक्कर लगाकर माधोपुर पहुंचना पड़ रहा है. राजस्थान और मध्यप्रदेश को जोड़ने वाली खातोली की पार्वती नदी में इस मानसून सत्र में लगातार चौथी बार उफान देखने को मिला है और पुलिया पर लगातार पानी की आवक रहने के चलते दो राज्यों का आपसी सड़क संपर्क अवरूद्ध हो रहा है.