Video: पीटीआर में शुरू हुआ बोमा तकनीक से हिरण और चीतल का रेस्क्यू
🎬 Watch Now: Feature Video
Boma technique in PTR. पलामू: पलामू टाइगर रिजर्व के इलाके में बोमा तकनीक से हिरण और चीतल का रेस्क्यू शुरू हो गया है. पहली बार पीटीआर में बोमा तकनीक का इस्तेमाल किया गया है. बोमा तकनीक एक अफ्रीकी तकनीक है जिसके माध्यम से वन्य जीवों का रेस्क्यू किया जाता है. पलामू टाइगर रिजर्व के अधिकारी और कर्मियों को कान्हा टाइगर रिजर्व और बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व से प्रशिक्षण दिया गया है. दरअसल, पलामू टाइजर रिजर्व के छिपादोहर और बारेसाढ़ के इलाके में हिरण और चीतल का सॉफ्ट रिलीज सेंटर बनाया जा रहा है. इसी कड़ी में बेतला नेशनल पार्क और रांची के बिरसा मुंडा जैविक उद्यान से हिरण और चीतल का रेस्क्यू किया जा रहा है. बिरसा मुंडा जैविक उधान से 300 हिरण का रेस्क्यू किया जाना है. चार सॉफ्ट रिलीज सेंटर के माध्यम से पीटीआर में बाघों के लिए आसानी से भोजन उपलब्ध करवाना है.
ये भी पढ़ें-
तीन बाघ तलाश रहे हैं बाघिन के लिए सुरक्षित ठिकाना, पीटीआर में बाघिन के आने की जगी उम्मीद
पलामू टाइगर रिजर्व में मौजूद हैं 51 तेंदुआ, केंद्रीय वन मंत्रालय ने जारी किया आंकड़ा