हजारीबागः जिला के बाजार समिति में मतगणना को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. सुरक्षा की दृष्टिकोण से विशेष इंतजाम किए गये हैं, वहीं ट्रैफिक व्यवस्था में भी फेरबदल किया गया है.
सुबह 8:00 बजे शुरू होगी मतगणना
विधानसभा का समदान झारखंड में संपन्न हो गया. सबकी निगाहें मतगणना केंद्र पर टिकी हुई हैं. हजारीबाग बाजार समिति में मांडू, बरकट्ठा, बरही और हजारीबाग सदर विधानसभा का मतगणना केंद्र बनाया गया है. प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. सबसे पहले पोस्टल बैलेट पेपर की गिनती होगी. आधे घंटे के बाद ईवीएम से मतगणना का कार्य शुरू होगा. इसकी जानकारी जिला निर्वाचन पदाधिकारी नैंसी सहाय ने दी.
मतगणना के लिये अलग-अलग हॉल निर्धारित किए गए
सभी चारों विधानसभा के लिए चार अलग-अलग हॉल निर्धारित किए गए हैं. हजारीबाग सदर विधानसभा सीट के लिए मतों की गिनती 21 राउंड में पूरी होगी इसके लिए 24 टेबल लगाए गए हैं. बरही के मतों की गिनती 20 राउंड में पूरी होगी. इसके लिये 20 टेबल लगाए गए हैं. बरकट्ठा सीट की गिनती 23 राउंड में पूरी होगी, इसके लिए 21 टेबल लगाए गए हैं. वहीं मांडू विधानसभा सीट की गिनती 22 राउंड में पूरी होगी. इसके लिये 24 टेबल लगाए गए हैंं.
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम हैं
सुरक्षा के मद्देनजर व्यापक इंतजाम किये गये हैं. हजारीबाग एसपी अरविंद कुमार सिंह ने जानकारी दी कि त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था मतगणना केंद्र में की गई है. कोई भी अनाधिकृत व्यक्ति मतगणना केंद्र में नहीं पहुंच सकता है. सुरक्षा के मद्देनजर ट्रैफिक व्यवस्था में भी परिवर्तन किया गया है. मतगणना केंद्र के रास्ते में भारी वाहन और चार पहिया वाहन का भी आना- जाना वर्जित रहेगा. विभिन्न उम्मीदवारों के समर्थकों के लिए भी जगह निर्धारित की गई है.
खूंटीः अगर खूंटी की बात की जाए तो यहां पर भी जिला निर्वाचन विभाग ने तैयारियां पूरी कर ली हैं. खूंटी और तोरपा विधानसभा क्षेत्र के मतगणना के लिए बीस- बीस टेबल, ईवीएम के लिए और ग्यारह- ग्यारह टेबल पोस्टल बैलेट के लिए लगाए गए हैं. तोरपा विधानसभा क्षेत्र की मतगणना 13 राउंड में तथा खूंटी विधानसभा की मतगणना 15 राउंड में पूरी कर ली जाएगी. साढ़े आठ बजे से ईवीएम को सुरक्षा के साथ गणना कक्ष में लाया जाएगा. सुबह 8 बजे से पोस्टल बैलेट की मतगणना प्रारंभ कर दी जाएगी और प्रातः 8:30 बजे से ईवीएम के द्वारा हुए मतदान की गणना का कार्य प्रारंभ किया जाएगा.
जामताड़ाः इसी प्रकार जामताड़ा में जिले के दो विधानसभा क्षेत्रों के लिये मतगणना की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. मतगणना स्थल पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. केंद्रीय सुरक्षा बल और जिला पुलिस प्रशासन के जवान को तैनात किया गया है.
जामताड़ा के नवनिर्मित पॉलिटिकल भवन को मतगणना स्थल बनाया गया है. जहां स्ट्रांग रूम में रखी ईवीएम में प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला बंद है और इनको सुरक्षा की पूरी निगरानी में रखा गया है. पूरे झारखंड में एक साथ 23 नवंबर को राज्य के सभी विधानसभा क्षेत्रों में संपन्न नए चुनाव की मतगणना एक साथ शुरू होगी. इसको लेकर प्रशासन ने अपनी पूरी तैयारी कर ली है.
चुनाव आयोग के निर्देश के तहत 23 नवंबर को 8:00 बजे से मतगणना की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी जाएगी. जामताड़ा और नाला दो विधानसभा के संपन्न हुए चुनाव में मतगणना के लिए मतगणना केंद्र में अलग-अलग केंद्र बनाया गया है. जानकारी के अनुसार जामताड़ा विधानसभा चुनाव की मतगणना के लिए कुल 20 टेबल लगाए गए हैं, जबकि नाला विधानसभा के लिए 14 टेबल लगाए गए हैं.
ये भी पढ़ें-