ETV Bharat / state

गढ़वा में मोबाइल दुकान में चोरी मामले का खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार - THEFT CASE IN MOBILE SHOP

गढ़वा पुलिस ने मोबाइल दुकान में चोरी की घटना का उद्भेदन किया है. पुलिस ने घटना में शामिल दो आरोपियों को धर दबोचा है.

Garhwa Police Revealed Theft Case
गढ़वा पुलिस की गिरफ्त में चोरी के आरोपी. (फोटो-ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 22, 2024, 6:49 PM IST

गढ़वाः मोबाइल दुकान में चोरी मामले का गढ़वा पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने चोरी की वारदात में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.साथ ही पुलिस ने मोबाइल दुकान से चोरी हुई 16 लाख रुपये के कुल 96 मोबाइल बरामद कर लिया है. इसकी पुष्टि गढ़वा एसपी दीपक पांडेय ने की है.

13 नवंबर को मोबाइल दुकान में हुई थी चोरी

एसपी दीपक पांडेय ने बताया कि गढ़वा के मंझीआंव थाना क्षेत्र में 13 नवंबर को मोबाइल दुकान में भीषण चोरी की घटना हुई थी. चोरों ने दुकान का वेंटीलेटर काटकर लाखों रुपये के मोबाइल पर हाथ साफ कर दिया था. एसपी ने बताया कि घटना में शामिल तीनों आरोपी आपस में रिश्तेदार हैं.दो आरोपी साले हैं और एक बहनोई है. पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. तीसरे की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.

जानकारी देते गढ़वा एसपी दीपक पांडेय. (वीडियो-ईटीवी भारत)

मोबाइल दुकान खोलने की थी योजना

गढ़वा एसपी ने बताया कि आरोपियों की योजना नया मोबाइल दुकान खोलने की थी और चोरी का मोबाइल उसी दुकान में खपाने की थी, लेकिन पुलिस ने आरोपियों के मंसूबे पर पानी फेर दिया है. एसपी ने बताया कि इस कांड के उद्भेदन में पुलिस टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारियों और जवानों को पुरस्कृत किया जाएगा.

बता दें कि पहले चरण के मतदान की रात यह चोरी की घटना हुई थी. जिला प्रशासन दिन भर मतदान कराने के बाद ईवीएम मशीन को मतगणना केंद्र तक सुरक्षित पहुंचाने में व्यस्त था और चोरों ने मोबाइल पर हाथ साफ कर दिया था. चोरी की यह घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई थी.

ये भी पढ़ें-

रांची के वीआईपी इलाके में चोरी, मोबाइल दुकान का शटर तोड़कर 15 लाख का सामान ले उड़े चोर, घटना सीसीटीवी में कैद - Theft in Ranchi

मोबाइल चोरी होने पर अब थाने का चक्कर लगाने की जरूरत नहीं, घर बैठे दर्ज कराएं शिकायत

मोबाइल चोरी कर 200 से 500 रुपए में देते थे बेच, चोरी को बना लिया शौक, दो गिरफ्तार

गढ़वाः मोबाइल दुकान में चोरी मामले का गढ़वा पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने चोरी की वारदात में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.साथ ही पुलिस ने मोबाइल दुकान से चोरी हुई 16 लाख रुपये के कुल 96 मोबाइल बरामद कर लिया है. इसकी पुष्टि गढ़वा एसपी दीपक पांडेय ने की है.

13 नवंबर को मोबाइल दुकान में हुई थी चोरी

एसपी दीपक पांडेय ने बताया कि गढ़वा के मंझीआंव थाना क्षेत्र में 13 नवंबर को मोबाइल दुकान में भीषण चोरी की घटना हुई थी. चोरों ने दुकान का वेंटीलेटर काटकर लाखों रुपये के मोबाइल पर हाथ साफ कर दिया था. एसपी ने बताया कि घटना में शामिल तीनों आरोपी आपस में रिश्तेदार हैं.दो आरोपी साले हैं और एक बहनोई है. पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. तीसरे की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.

जानकारी देते गढ़वा एसपी दीपक पांडेय. (वीडियो-ईटीवी भारत)

मोबाइल दुकान खोलने की थी योजना

गढ़वा एसपी ने बताया कि आरोपियों की योजना नया मोबाइल दुकान खोलने की थी और चोरी का मोबाइल उसी दुकान में खपाने की थी, लेकिन पुलिस ने आरोपियों के मंसूबे पर पानी फेर दिया है. एसपी ने बताया कि इस कांड के उद्भेदन में पुलिस टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारियों और जवानों को पुरस्कृत किया जाएगा.

बता दें कि पहले चरण के मतदान की रात यह चोरी की घटना हुई थी. जिला प्रशासन दिन भर मतदान कराने के बाद ईवीएम मशीन को मतगणना केंद्र तक सुरक्षित पहुंचाने में व्यस्त था और चोरों ने मोबाइल पर हाथ साफ कर दिया था. चोरी की यह घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई थी.

ये भी पढ़ें-

रांची के वीआईपी इलाके में चोरी, मोबाइल दुकान का शटर तोड़कर 15 लाख का सामान ले उड़े चोर, घटना सीसीटीवी में कैद - Theft in Ranchi

मोबाइल चोरी होने पर अब थाने का चक्कर लगाने की जरूरत नहीं, घर बैठे दर्ज कराएं शिकायत

मोबाइल चोरी कर 200 से 500 रुपए में देते थे बेच, चोरी को बना लिया शौक, दो गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.