शमशान पहुंचा 8 फीट लंबा अजगर, 3 खरगोश का किया शिकार, देखें वीडियो - Python Rescue in Kota - PYTHON RESCUE IN KOTA
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Jul 20, 2024, 7:59 PM IST
कोटा : जिले के किशोरपुरा मुक्ति धाम में 8 फीट लंबा अजगर पहुंच गया, जिसका रेस्क्यू स्नेक कैचर गोविंद शर्मा ने किया है. अजगर ने मुक्तिधाम में पिंजरे में बंद 3 खरगोश का भी शिकार कर लिया, लेकिन इसके बाद वह हिल डुल नहीं सका. शनिवार सुबह वहां पर पहुंचे उपभोक्ता भंडार के अध्यक्ष हरिकृष्ण बिरला ने इसकी सूचना स्नेक कैचर गोविंद शर्मा को दी. इसके बाद गोविंद शर्मा ने मौके पर पहुंचकर अजगर का रेस्क्यू किया. गोविंद शर्मा ने बताया कि अजगर तीन खरगोश का शिकार कर चुका था, लेकिन अपच होने के चलते तीनों को वापस उगल दिया. अजगर को चंबल नदी के नजदीक के जंगल में ही छोड़ा गया है, क्योंकि वह इसी इलाके से मुक्तिधाम में पहुंचा था.