REPUBLIC DAY 2024: रांची के ऐतिहासिक मोरहाबादी मैदान से गणतंत्र दिवस समारोह LIVE - 75वां गणतंत्र दिवस
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Jan 26, 2024, 9:02 AM IST
|Updated : Jan 26, 2024, 11:05 AM IST
देश आज 75वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. पूरे देश में लोग उत्साह के साथ राष्ट्रीय पर्व को मना रहे हैं. झारखंड की राजधानी रांची में भी लोगों का उत्साह चरम पर है. रांची के ऐतिहासिक मोरहाबादी मैदान में मुख्य समारोह मनाया जा रहा है. राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने यहां ध्वजारोहण किया और परेड की सलामी ली. इस मौके पर विभिन्न विभाग की आकर्षक झांकियों का भी प्रदर्शन किया जा रहा है. परेड में कुल 16 प्लाटून शामिल हैं. पूरा मोरहाबादी मैदान लोगों से भरा हुआ है. गणतंत्र दिवस को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. चप्पे चप्पे पर जवानों की तैनाती की गई है.