दिन में होली तो रात में दिवाली, उदयपुर में ऐसे मनी रंग तेरस, देर रात तक जमी जबरी गैर - Rang Teras 2024 - RANG TERAS 2024
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Apr 7, 2024, 5:03 PM IST
उदयपुर. झीलों की नगरी उदयपुर में रंग तेरस पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. रुण्डेड़ा में रंग तेरस पर गैर नृत्य, घूमर, पट्या, तलवार बाजी, आग के गोलों से हैरतअंगेज करतब, नेजा सहित कई विधाएं आयोजित हुई. इस दौरान जमकर आतिशबाजी भी हुई. इस गांव में यह परंपरा पिछले 457 सालों से चली आ रही है. शनिवार को हजारों की संख्या में लोग इस आयोजन के साक्षी बने. देश-विदेश और प्रदेश के कई हिस्सों में बसे गांव के लोग भी आयोजन में शामिल होने आते हैं. इस पर्व को लेकर पूरे गांव को सतरंगी रोशनियों से सजाया गया. कार्यक्रम का सोशल मीडिया पर लाइव प्रसारण किया गया. पुरे गांव में खास तौर से तली हुई चीजें जैसे मक्के की पपड़ी, मीठी भुजिया, पकौड़े सहित अन्य व्यंजन बनाए गए.