दुमका में स्पेनिश महिला से गैंगरेपः आक्रोश में आधी आबादी, पुलिस और सरकार पर उठाये सवाल - दुमका में स्पेनिश महिला से गैंगरेप
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/02-03-2024/640-480-20889636-thumbnail-16x9-bytes.jpg)
![ETV Bharat Jharkhand Team](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/authors/jharkhand-1716535445.jpeg)
Published : Mar 2, 2024, 6:25 PM IST
Ranchi Women expressed grief over Spanish woman gangrape. रांची की महिलाओं ने दुमका में स्पेनिश महिला से गैंगरेप की घटना पर दुख जताया और कानून और सरकार पर निशाना साधा है. इस घटना को लेकर महिलाओं का कहना है कि दुमका की घटना ने झारखंड की महिलाओं को स्तब्ध कर दिया है, इससे महिलाएं डरी सहमी हुई हैं. स्थानीय सेलिना लकड़ा ने कहा कि सरकार महिलाओं की सुरक्षा की दावा करती है. लेकिन जब विदेश से आई महिला सुरक्षित नहीं है तो फिर घर की महिलाओं के सुरक्षा की क्या गारंटी है? वहीं जोनिका तिग्गा ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए कहा कि ग्रामीण-सुदूर क्षेत्रों में बेहतर पुलिसिंग हो तो महिलाओं को कोई मनचला छू नहीं सकता. रांची की सुप्रिया कच्छप बताती हैं कि आज महिलाओं को सुरक्षा देने का दावे की पोल खुल चुकी है. विदेश से आए अतिथियों को जब सुरक्षा नहीं मिल पा रहा है तो फिर झारखंड के ग्रामीण महिला सुरक्षा की क्या उम्मीद कर सकती हैं. वहीं सेलिना लकड़ा और फुलवंती देवी ने बताया कि जिस सरकार के नेतृत्व में आधी आबादी सुरक्षित ना हो वह सरकार कहीं ना कहीं देश को गलत दिशा में ले जा रहा है. ऐसी सरकार को उखाड़ फेंक देना चाहिए. दुमका की घटना को लेकर राजधानी की महिलाओं ने आरोपियों पर त्वरित कार्रवाई और कड़ी से कड़ी सजा की मांग की है.