LIVE: रामोजी ग्रुप के संस्थापक और चेयरमैन रामोजी राव को अंतिम विदाई - RAMOJI RAO FUNERAL - RAMOJI RAO FUNERAL
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/09-06-2024/640-480-21669659-thumbnail-16x9-gfhj.jpg)
![ETV Bharat Chhattisgarh Team](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/authors/chhattisgarh-1716536173.jpeg)
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Jun 9, 2024, 9:18 AM IST
|Updated : Jun 9, 2024, 11:47 AM IST
हैदराबाद/रायपुर: रामोजी ग्रुप के संस्थापक और चेयरमैन रामोजी राव का शनिवार सुबह निधन हो गया. रामोजी राव ने शनिवार सुबह 4:50 बजे अंतिम सांस ली. रामोजी राव को इस महीने की 5 तारीख को बिगड़ती सेहत के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया था. आज रविवार को रामोजी राव का अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ फिल्म सिटी में किया जा रहा है.शनिवार को रामोजी राव के निधन के बाद अंतिम दर्शन के लिए उनके पार्थिव शरीर को रामोजी फिल्म सिटी स्थित कार्यालय पर रखा गया, जहां परिवार, मित्र और प्रशंसकों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी. आज रामोजी राव का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया जा रहा है. रामोजी राव के निधन पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत दिग्गजों ने शोक जताया. शनिवार को फिल्म जगत के कई बड़ी हस्तियां फिल्म सिटी पहुंचे और रामोजी को श्रद्धांजलि दिया. आंध्रप्रदेश के तेलुगू देशम पार्टी प्रमुख और होने वाले मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने भी फिल्म सिटी पहुंचकर रामोजी के अंतिम दर्शन किए और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किया.
Last Updated : Jun 9, 2024, 11:47 AM IST