नगर निगम के लिए 11 फरवरी को होगा मतदान, निकाय चुनाव ईवीएम और पंचायत चुनाव मतपेटी से होंगे. - STATE ELECTION COMMISSION LIVE PC

🎬 Watch Now: Feature Video

thumbnail

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 20, 2025, 3:07 PM IST

Updated : Jan 20, 2025, 4:04 PM IST

रायपुर: राज्य निर्वाचन आयोग ने नगरीय निकाय और पंचायत चुनावों का ऐलान कर दिया है. EVM से ही होंगे पंचायत और निकाय चुनाव. निकाय और पंचायत चुनाव एक साथ होंगे.नगर निगम के लिए 11 फरवरी को होगा मतदान. 18,21 और 24 फरवरी को पंचायत चुनाव की मतगणना. 17, 20 और 23 फरवरी को पंचायत के लिए चुनाव. आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू. शहरों में 11 फरवरी को निकाय चुनाव के लिए मतदान. नगरीय निकाय के लिए 15 फरवरी को शहरी क्षेत्रों में मतगणना. नगरीय निकाय के लिए 15 फरवरी को शहरी क्षेत्रों में मतगणना. 18 तरह के पहचान पत्र मान्य होंगे. 22 से 28 जनवरी तक नगरीय निकायों के लिए नामांकन. चुनाव की तारीखों का ऐलान होते ही आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू हो गई है.छत्तीसगढ़ में कुल 184 निकाय है. जिसमें 14 नगर निगम, 48 नगर पालिका परिषद और 122 नगर पंचायत है. छत्तीसगढ़ में नगर निगम: अंबिकापुर, कोरबा, चिरमिरी, जगदलपुर, दुर्ग, धमतरी, बिलासपुर, बीरगांव, भिलाई, चरोदा, राजनांदगांव, रायगढ़, रायपुर, रिसाली नगर निगम है.छत्तीसगढ़ में नगर पालिका: अकलतरा, अमलेश्वर, अहिवारा, आरंग, कटघोरा, कुम्‍हारी, कवर्धा, कांकेर, किरंदुल, कोंडागांव, खरसिया, खैरागढ़, गरियाबंद, गोबरानवापारा, चांपा, जशपुर, जांजगीर नैला, जामुल, डोंगरगढ़, तखतपुर, तिलदानेवरा, दंतेवाड़ा, दल्लीराजहरा, दीपका, नारायणपुर, पंडरिया, बैकुंठपुर, बचेली, बेमेतरा, बलरामपुर, बलौदाबाजार, बांकीमोगरा, बागबाहरा, बालोद, बीजापुर, भाटापारा, मुंगेली, मंदिर हसौद, मनेंद्रगढ़, महासमुंद, रतनपुर, लोरमी, शिवपुरचरचा, सक्ती, सुकमा, सूरजपुर, सरायपाली, सारंगढ़ है. छत्तीसगढ़ में 122 नगर पंचायत है.
Last Updated : Jan 20, 2025, 4:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.