मध्य प्रदेश में मॉनसून ने दी दस्तक, बारिश से सड़कें-नाले हुए लबालब, देखें वीडियो - Vidisha Rain started - VIDISHA RAIN STARTED
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/18-06-2024/640-480-21739463-thumbnail-16x9-rain.jpg)
![ETV Bharat Madhya Pradesh Team](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/authors/madhyapradesh-1716535958.jpeg)
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Jun 18, 2024, 8:02 PM IST
विदिशा। मध्य प्रदेश में मॉनसून ने दस्तक दे दी है. विदिशा में मंगलवार को हुई बारिश से लोगों को इस गर्मी से राहत मिली है. लोगों का भीषण गर्मी हाल बेहाल था. बता दें कि विदिशा में 46 डिग्री तक तापमान पहुंच गया था. सूर्य देव की आग से पूरे मध्य प्रदेश सहित विदिशा जिले की हालत खराब थी. वहीं मॉनसून के दस्तक देते ही विदिशा का 27 डिग्री तापमान हो गया है. कुछ देर की बारिश ने शहर में जल भराव की स्थितियां निर्मित कर दी है. शहर की मोहन गिरी बरईपुरा नीमताल बक्सरिया नंदीपुर सहित अनेकों जगह पानी भर चुका है. लोगों के घरों एवं दुकानों तक पानी पहुंच चुका है. यदि यह बारिश लगातार कुछ घंटे होती है तो घर दुकानें पानी से लबालाब हो जाती. हालांकि इस बारिश से गर्मी में राहत महसूस हो रही है.