कोटा बैराज पर पहुंचा 7 फीट लंबा अजगर, देखिए कैसे किया गया रेस्क्यू - PYTHON IN KOTA - PYTHON IN KOTA
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Jul 5, 2024, 3:41 PM IST
कोटा. शहर के कोटा बैराज परिसर में एक बड़े अजगर सांप निकलने मामला सामने आया है. यह अजगर बैराज के 19 नंबर गेट के नजदीक दीवार पर बने हॉल में घुसा हुआ था. इसे बैराज के कर्मचारियों ने देखा. इसके बाद उन्होंने पर्यावरण प्रेमी गोविंद शर्मा को इसकी सूचना दी. गोविंद शर्मा बैराज पर पहुंचे, जहां पर उन्होंने इस अजगर को कड़ी मशक्कत कर निकाला. दो पत्थरों के बीच बने छेद में यह अजगर फंसा हुआ था. इसके लिए बैराज के दीवार के पत्थर को पहले हटाया गया. अजगर को लाडपुरा रेंज के जंगलों में वन विभाग के अधिकारियों को सूचना देकर छोड़ दिया गया है.