प्रधानमंत्री ने फ्रेट कॉरिडोर का किया उद्घाटन, सांसद ने कहा वंदे भारत एक्सप्रेस को तीन दिन पलामू के रास्ते चलाने का हो रहा प्रयास - Railway Freight Corridor
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Mar 12, 2024, 11:59 AM IST
पलामूः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को 85000 करोड़ रुपय की लागत से रेल परियोजना का उद्घाटन और शिलान्यास किया है. इस दौरान झारखंड के पलामू से गुजरने वाली रेलवे फ्रेट कॉरिडोर का भी उदघाटन किया गया है. रेलवे के फ्रेट कॉरिडोर का निर्माण सोननगर से पतरातू तक किया जा रहा है, इसी कड़ी में जपला से चियांकि तक रेलवे का थर्ड लाइन का उदघाटन किया गया है, जिसकी लागत एक हजार करोड़ रुपए है. डालटनगंज रेलवे स्टेशन पर उद्घाटन समारोह का आयोजन किया गया, जहां प्रधानमंत्री ने ऑनलाइन फ्रेट कॉरिडोर, लालगढ़, कोसियारा में एलएचएस और वन नेशन वन प्रोडक्ट का भी उदघाटन किया है. इस दौरान पलामू के सांसद विष्णुदयाल राम, विधायक रामचंद्र चंद्रवंशी, भाजपा के जिला अध्यक्ष अमित तिवारी समेत कई लोग मौजूद थे. पलामू सांसद विष्णुदयाल राम ने कहा कि रेलवे का कायाकल्प प्रधानमंत्री के नेतृत्व में हो रहा है. उन्होंने कहा कि रांची वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस को पलामू के रास्ते तीन दिनों तक चलाने की कोशिश की जा रही है. उम्मीद है कि वंदे भारत एक्सप्रेस पलामू से सप्ताह में तीन दिन गुजरेगी.