अलवर के ग्रामीण क्षेत्र में पैंथर की मुवमेंट, लोगों में दहशत - Panther movement - PANTHER MOVEMENT
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Mar 29, 2024, 2:07 PM IST
अलवर. बानसूर के गांव इंद्राडा में बीती रात्रि को भोमिया बाबा मंदिर के पास एक पैंथर की मूवमेंट देखी गई, जिसका वीडियो मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. पैंथर दिखाई देने के बाद से आसपास के इलाके में दहशत बनी हुई है. बानसूर क्षेत्र का आधे से ज्यादा इलाका सरिस्का क्षेत्र से लगता है, जिससे जंगली जानवर पहाड़ी के तलहटी में बसे गांवों में अक्सर पानी पीने या अपना शिकार तलासने के लिए आ जाते हैं, जो आवारा कुत्तों को अपना शिकार बनाते हैं. सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर पैंथर की जानकारी जुटा रही है. दो दिन पहले भी मुंडावर क्षेत्र की पहाड़ियों में एक पेंथर मृत पाया गया था.