कोटा के क्रेशर प्लांट में घुसा पैंथर, देखें VIDEO - Panther movement in Kota
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/29-02-2024/640-480-20870934-thumbnail-16x9-pppppp.jpg)
![ETV Bharat Rajasthan Team](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/authors/rajasthan-1716536300.jpeg)
Published : Feb 29, 2024, 3:29 PM IST
कोटा. शहर के नांता इलाके से लगे क्रेशर प्लांट में पैंथर का मूवमेंट देखा गया. पैंथर की गतिविधियां वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई, जिसमें वो क्रेशर के पास से गुजरता नजर आया. यह वीडियो बुधवार रात 9 बजे के आसपास का है. यह इलाका थर्मल के करीब फ्लाई ऐश डंपिंग यार्ड के पास है. वहीं, अब सीसीटीवी फुटेज के सामने आने के बाद क्रेशर प्लांट संचालक के साथ ही वहां काम करने वाले मजदूरों को भी पैंथर का डर सता रहा है. कोटा के उपवन संरक्षक अनुराग भटनागर ने बताया कि मौके पर वन विभाग की टीम भेजी गई है. साथ ही प्लांट में काम करने वाले श्रमिकों व अन्य लोगों को भी सावधान रहने की सलाह दी गई है. डीसीएफ भटनागर ने आगे बताया कि नांता का एरिया फॉरेस्ट लैंड से लगा है. वहीं, थर्मल के पीछे सघन जंगल है और इस इलाके में चार से पांच पैंथर रिपोर्टेड हैं. इनमें से ही कोई पैंथर शिकार के लिए क्रेशर प्लांट के आसपास आ गया है. फिलहाल हम इस पैंथर रूट को डायवर्ट करने का प्रयास करेंगे. साथ ही हमारी टीम लगातार पैंथर की गतिविधि पर नजर बनाए हुए हैं. ऐसे में जरूरत पड़ने पर पिंजरा भी लगाया जाएगा.