बीच सड़क पर दिखा 20 फिट लंबा विशालकाय अजगर; लोगों की नजर पड़ी तो मच गया हड़कंप - Pythons Found In saharanpur - PYTHONS FOUND IN SAHARANPUR
🎬 Watch Now: Feature Video
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Aug 23, 2024, 8:12 PM IST
सहारनपुर : जिले में स्टोन क्रशर के पास से गुजर रहे एक अजगर का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. विशालकाय अजगर को देखकर ग्रामीणों ने 112 डायल कर पुलिस को सूचना दी. ग्रामीणों का आरोप है कि सूचना देने के बाद भी वन विभाग की टीम मौके पर नहीं पहुंची. ग्रामीणों के मुताबिक, गुरुवार को देर रात थाना मिर्जापुर क्षेत्र के ग्राम रायपुर के पास स्थित एक स्टोन क्रशर के पास से रास्ते के बीचो-बीच से लगभग 20 फीट लंबे विशालकाय अजगर गुजरते देखकर ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने टाॅर्च की लाइट व लाठी की मदद से विशालकाय अजगर को बुढ़ी यमुना नदी में छोड़ दिया. हालांकि ईटीवी भारत वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.