सावन की दूसरी सोमवारीः देवघर के बाबाधाम में कांवरियों का उमड़ा सैलाब, बोलबम के जयकारे से गूंज रहा वातावरण - devotees gathered at Babadham

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jul 29, 2024, 10:20 AM IST

thumbnail
जानकारी देते संवाददाता हितेश (नईटीवी भारत)

देवघर: सावन की दूसरी सोमवारी को भी श्रद्धालुओं का ताता बाबाधाम में लगा हुआ है. अहले सुबह मंदिर का पट खुलते ही कावरिया जलाभिषेक करने के लिए मंदिर में प्रवेश करने लगे. रविवार रात 12 बजे से ही भक्त लाइन में खड़े हो गए. लगभग चार से पांच किलोमीटर लंबी लाइन में खड़े होकर कांवरिया अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं. श्रद्धालुओं को ठंडा पानी और शरबत  देने के लिए कई समाज सेवी और सरकारी विभाग के कर्मचारी भी लाइन में खड़े दिखे. बाबाधाम के मंदिर में खड़े कई श्रद्धालुओं ने कहा कि भीड़ की वजह से थोड़ी दिक्कतों का सामना जरूर करना पड़ रहा है लेकिन जिला प्रशासन की उत्तम व्यवस्था की वजह से सभी श्रद्धालु देर सबेर जलाभिषेक कर पा रहे हैं. उपायुक्त कांवरियों की सुविधा का ख्याल रखते हुए दूसरी सोमवारी को दिख रहे हैं. जिला प्रशासन की तरफ से अनुमान लगाया जा रहा है कि दूसरी सोमवारी को लगभग दो से ढाई लाख श्रद्धालु जलाभिषेक करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.