रामनवमी विसर्जन जुलूस में शामिल हुए ओडिशा के राज्यपाल रघुवर दास, अखाड़ा समिति ने किया सम्मानित - Ram Navami 2024 - RAM NAVAMI 2024
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Apr 19, 2024, 8:12 AM IST
जमशेदपुर: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और ओडिशा के राज्यपाल रघुवर दास ने ओडिशा और झारखंडवासियों को रामनवमी की बधाई और शुभकामनाएं दीं. राज्यपाल रघुवर दास ने कहा कि इस वर्ष का रामनवमी उत्सव सभी देशवासियों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है, क्योंकि पांच सौ वर्षों के बाद अयोध्या में भगवान रामलला की पूजा की गई है. उन्होंने कहा कि ओडिशा और झारखंड के सभी लोग अपने जीवन में सुख और समृद्धि के लिए ईश्वर से प्रार्थना करते हैं. गुरुवार को जमशेदपुर में रामनवमी का विसर्जन जुलूस निकाला गया. इस दौरान राज्यपाल रघुवर दास जुलूस में शामिल हुए. उन्होंने जमशेदपुर में एग्रिको स्थित अपने आवास के सामने श्री रामनवमी अखाड़ा के विसर्जन जुलूस में शामिल श्रद्धालुओं का अभिनंदन किया. इस दौरान उनके द्वारा एक सेवा शिविर का आयोजन किया गया. इस दौरान वहां से गुजर रहे अखाड़ा समिति के सदस्यों ने राज्यपाल रघुवर दास को पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया. आपको बता दें कि ओडिशा के राज्यपाल रघुवर दास अपने निजी दौरे पर जमशेदपुर आये हैं.