धमतरी में NSUI का साय सरकार के खिलाफ प्रदर्शन, लॉ एंड ऑर्डर का मुद्दा उठाया - NSUI protest in Dhamtari

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jul 2, 2024, 10:24 PM IST

thumbnail
साय सरकार के खिलाफ एनएसयूआई का हल्ला बोल (ETV BHARAT)

धमतरी:  धमतरी में NSUI ने साय सरकार पर कानून व्यवस्था को ठीक से नहीं संभालने का आरोप लगाया है. मंगलवार को एनएसयूआई ने पूरे छत्तीसगढ़ में विरोध प्रदर्शन किया. धमतरी में राज्य सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हुआ. एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी की और सीएम और गृह मंत्री का पुतला दहन किया. पुलिस ने पुतला दहन के करने से एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं को रोका तो जमकर झूमा झटकी हुई. दरअसल बीते दिनों बस्तर के लोहंडीगुड़ा के एक छात्र के साथ रायपुर में एक वारदात हुई थी. छात्र मंगल मुरिया का अपहरण कर लिया गया और उसके बाद उसकी हत्या हो गई. इस घटना को लेकर एनएसयूआई का विरोध प्रदर्शन देखने को मिला.  एनएसयूआई जिलाध्यक्ष राजा देवांगन ने साय सरकार पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार प्रदेश की कानून व्यवस्था को बनाए रखने में विफल साबित हो रही है. जिसकी वजह से प्रदेश में अपराधिक गतिविधियां तेजी से बढ़ रही है. हाल ही में बस्तर जिले के छात्र मंगल मुरिया की पीट पीटकर हत्या कर दी गई. हम इस घटना का विरोध करते हैं. बीजेपी सरकार से मांग करते हैं कि वे राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति को दुरुस्त करे. एक आदिवासी मुख्यमंत्री के होते हुए एक आदिवासी छात्र की निर्मम हत्या प्रदेश की लचर कानून व्यवस्था को दर्शाता है. साय सरकार में अपहरण, हत्या, मॉब- लीचिंग व महिलाओं पर अत्याचार बढ़ रहे हैं. इसके खिलाफ हमारा विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.