प्रयागराज और मिर्जापुर में ट्रेन पर पत्थराबाजी की साजिश से उत्तर मध्य रेलवे ने किया इंकार - North Central Railway - NORTH CENTRAL RAILWAY
🎬 Watch Now: Feature Video
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Sep 24, 2024, 5:39 PM IST
प्रयागराजः उत्तर मध्य रेलवे के प्रयागराज और मिर्जापुर में दो ट्रेनों पर पत्थर फेंकने और और रविवार को कानपुर फतेहपुर के बीच में रेल ट्रैक पर छोटा सिलेंडर रखा मिला था. इसके बाद सोमवार को प्रयागराज और मिर्जापुर में महाबोधि और सीमांचल एक्सप्रेस पर पत्थर फेंका गया. हालांकि उत्तर मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशिकांत त्रिपाठी ने पत्थरबाजी की साजिश से इंकार किया है. उन्होंने कहा कि प्रयागराज में एक मानसिक विक्षिप्त ने सीमांचल एक्सप्रेस पर पत्थर फेंका है. जबकि मिर्जापुर में ट्रैक के पत्थर ही के छिटककर ट्रेन से टकराने की आशंका है. रेलवे पुलिस जांच में जुटी हुई है. इसके साथ ही उत्तर मध्य रेलवे के मुख्यालय में अफसरों की टीम इन घटनाओं को रोकने और ट्रैक की सुरक्षा को और बेहतर करने को लेकर प्लानिंग कर रहे हैं.