नीमच में दुधवा नदी में गिरते-गिरते बची बस, लोगों की निकल आई चीख, देखें वीडियो - Neemuch big accident averted - NEEMUCH BIG ACCIDENT AVERTED
🎬 Watch Now: Feature Video
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Aug 26, 2024, 11:30 AM IST
नीमच: जिले में लगातार हो रही बारिश के चलते नदी नाले उफान पर हैं. पुल पुलियों के ऊपर से पानी गुजर रहा है. जिसके चलते रविवार की देर शाम कंजार्डा के पास स्थित दुधवा नदी की पुलिया पर बड़ा हादसा होते-होते बचा. मिली जानकारी के अनुसार, कंजार्डा के समीप स्थित झरनेश्वर महादेव पर राजस्थान के चित्तौड़ की बस लेकर कुछ लोग घूमने आए थे. जब बस से वापस लौट रहे थे. इसी दौरान बस का एक पहिया निर्माणाधीन पुलिया के नीचे उतर गया. गनीमत रही की बस धीरे चल रही थी और नदी का बहाव कम था. जिससे कि बड़ा हादसा होने से टल गया. फिलहाल देर रात क्रेन की मदद से बस को बाहर निकाला गया. गनीमत रही की कोई जनहानि नहीं हुई, सभी यात्री सुरक्षित हैं. इस मामले में एसडीओपी विमलेश उइके ने कहा कि "क्षेत्र में लगातार बारिश के चलते कंजार्डा के पुल पर पानी का बहाव तेज है. कुछ बस चालक लापरवाही पूर्वक रपटा पार कर रहे थे. जिस पर थाना मनासा द्वारा बस चालकों के विरुद्ध उचित वैधानिक कार्रवाई की जा रही है."