नीट परीक्षा घोटाले को लेकर अनोखा प्रदर्शन, यूथ कांग्रेस ने भैंस के आगे बजाई बीन - Itarsi Youth Congress NEET protest - ITARSI YOUTH CONGRESS NEET PROTEST
🎬 Watch Now: Feature Video
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Jun 20, 2024, 9:37 PM IST
नर्मदापुरम। इटारसी में यूथ कांग्रेस ने नीट परीक्षा में हुए घोटाले को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान यूथ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मितेंद्र दर्शन सिंह ने भैंस के आगे बीन बजाकर विरोध प्रदर्शन किया और दोषियों पर कार्रवाई की मांग की. वहीं, मितेंद्र सिंह ने 'क्या हुआ तेरा वादा' पोस्टकार्ड अभियान की भी शुरुआत की. इस अभियान के तहत प्रदेश के सीएम मोहन यादव को चुनाव के दौरान किए गए वादों को याद दिलाने के लिए पोस्टकार्ड भेजा गया. वहीं, इस दौरान यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कृषि उपज मंडी पहुंचे. यहां उन्होंने मूंग की फसल बेचने आए किसानों से मुलाकात की और उनकी परेशानियों से मंडी सचिव को अवगत कराया. यूथ कांग्रेस अध्यक्ष मितेंद्र दर्शन सिंह ने चेतावनी दी है कि यदि 2 दिन के अंदर मंडी की समस्याओं का हल नहीं हुआ तो वे स्वयं उनके साथ धरने पर बैठेंगे.