जंगल से भाग रहा बायसन नहर में गिरा, निकलते से युवक को हवा में उछाला - narmadapuram Bison attacked man - NARMADAPURAM BISON ATTACKED MAN
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/27-04-2024/640-480-21333016-thumbnail-16x9-img.jpg)
![ETV Bharat Madhya Pradesh Team](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/authors/madhyapradesh-1716535958.jpeg)
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Apr 27, 2024, 10:50 PM IST
नर्मदापुरम। जिले के इटारसी में शनिवार को जंगल से भाग रहा एक बायसन नहर में गिर गया. वह नहर में बहते बहते इटारसी के सोमलवाडा गांव पहुंच गया. नहर से निकलने के बाद बायसन ने दौड़ लगाते हुए सींगों से एक युवक को हवा में उछाल दिया. वहां खड़ी वन विभाग की टीम भी यहां वहां भागते देखी गई. वन विभाग की टीम को बायसन की जानकारी लगने के बाद एक दल मौके पर पहुंचा. वन विभाग के एसडीओ मानसिंह मरावी ने बताया कि ''जंगल से भटककर यह बायसन नहर के रास्ते सुबह 9:00 से 10:00 बजे सोमलवाड़ा नहर तक आ गया. नहर से निकलते समय बायसन ने एक युवक पर हमला भी कर दिया. इसके बाद यह पॉलिटेक्निक कॉलेज के पास एक खेत में देखा गया. वन विभाग की टीम बायसन की मॉनीटरिंग कर रही है. साथ ही पटाखे फोड़ कर उसे खेत से जंगल की ओर भेजने में जुटी हुई है.''