दिल्ली को पानी देने वाली मुनक नहर टूटी तो बवाना इलाके के लोगों पर आई गई आफत, देखिए वीडियो - Bawana Flooding Issue - BAWANA FLOODING ISSUE
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/12-07-2024/640-480-21930993-thumbnail-16x9-water.jpg)
![ETV Bharat Delhi Team](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/authors/delhi-1716535171.jpeg)
Published : Jul 12, 2024, 11:39 AM IST
नई दिल्ली: दिल्ली के बवाना से गुजरती मुनक नहर, बवाना जेजे कॉलोनी के पास गुरुवार रात करीब एक बजे टूट गई. इसके टूटने से जेजे कॉलोनी J, K, L, M समेत आसपास के ब्लॉकों में पानी भर गया. यह पानी इतना अधिक था कि एक से दो घंटे में ही लोगों के घरों में कमर तक पानी पहुंचने लगा. आधी रात घरों में पहुंचे पानी से लोग घरों से बाहर निकलकर बाहर जाने लगे. ग्राउंड फ्लोर के अधिकांश लोग ऊपर के फ्लोर पर पहुंच गए. सुबह होते-होते नहर का पानी कॉलोनी के करीब सैकड़ों घरों को अपने जद में ले चुका था.