तेज बारिश से इटारसी में बाढ़ के हालात, जीआरपी थाना भी हुआ जलमग्न - Narmadapuram Rain Update - NARMADAPURAM RAIN UPDATE
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/21-07-2024/640-480-22009668-thumbnail-16x9-rain.jpg)
![ETV Bharat Madhya Pradesh Team](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/authors/madhyapradesh-1716535958.jpeg)
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Jul 21, 2024, 5:42 PM IST
नर्मदापुरम। मध्य प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है. तेज बारिश से इटारसी में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. नदी नाले ऊफान पर आ गए हैं. शहर के अवाम नगर के कई घरों में बारिश का पानी भर गया. इटारसी का जीआरपी थाना भी बारिश के पानी से जलमग्न हो गया. बारिश का पानी सीसीटीवी रूम सहित अन्य कमरों में जा घुसा. रात भर से हो रही तेज बारिश से शहर के रेलवे अंडर ब्रिज के नीचे पानी भर गया. प्रशासन ने यहां पर बेरीकेट लगाकर रास्ता बंद कर दिया. बारिश के पानी से मेहरागांव, सोनासांवरी की नदी ऊफान पर आ गये. जिसकी वजह से कई गांव का संपर्क शहर से टूट गया. नेशनल हाईवे 46 पर भी नर्मदापुरम बैतूल मार्ग पर बागदेव के पास जाम लगने से वाहन को बीच में ही रोकना पड़ा.