चलती कार में लगी भीषण आग, लोगों ने कूदकर बचाई जान - car caught fire in jamshedpur
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Mar 18, 2024, 11:02 AM IST
जमशेदपुर: आग लगते ही उसमें सवार लोगों ने किसी तरह कूदकर अपनी जान बचाई. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना अग्निशमन विभाग को दी. दमकल कर्मियों की कड़ी मशक्कत से इस पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक कार पूरी तरह जल चुकी थी. स्थानीय लोगों ने बताया कि वैगन आर कार में तीन लोग सवार थे. कार काफी तेज गति से एग्रिको की ओर जा रही थी. अचानक कार अनियंत्रित हो गई और डिवाइडर से टकरा गई. टक्कर के बाद जोरदार आवाज हुई और फिर कार में आग लग गई. हालांकि, कार में सवार तीनों लोगों ने किसी तरह कूदकर अपनी जान बचाई. लेकिन फायर ब्रिगेड के पहुंचने के बावजूद कार पूरी तरह जलकर राख हो गई.