देवघर: नए वर्ष को देखते हुए जिले में सुरक्षा को लेकर विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं. खासकर नए साल के दौरान देवघर के बॉर्डर इलाकों में पुलिस और उत्पाद विभाग द्वारा विशेष निगरानी रखी जा रही है, क्योंकि देवघर के बॉर्डर इलाके से बिहार के दो जिले सटे हुए हैं.
बॉर्डर इलाके पर विशेष निगरानी को लेकर देवघर के उत्पाद विभाग के डीएसपी संजय श्रीवास्तव ने बताया कि सिर्फ झारखंड ही नहीं बल्कि बिहार के विभिन्न जिलों के उत्पाद उपाधीक्षकों से लगातार बातचीत कर बिहार में पेट्रोलिंग की व्यवस्था मजबूत की जा रही है. डीएसपी ने बताया कि बिहार में फिलहाल शराब पर पूर्ण प्रतिबंध है. इसलिए बिहार बॉर्डर पर किसी भी तरह की शराब की एंट्री ना हो इस पर देवघर उत्पाद विभाग की विशेष नजर है.
बॉर्डर पर पुलिसकर्मियों की तैनाती
चकाय, चांदन और मोहनपुर जैसे बॉर्डर इलाकों से होते हुए बांका जाने वाले रास्ते पर विशेष निगरानी रखी जा रही है. किसी भी तरह के बड़े तस्करों को बिहार बॉर्डर क्रॉस करने की अनुमति नहीं दी जा रही है. बॉर्डर पर विशेष टीम के साथ-साथ पुलिसकर्मियों की भी तैनाती की गई है.
मालूम हो कि देवघर से होते हुए बिहार के लखीसराय, भागलपुर, बांका और जमुई जैसे जिलों में अवैध तरीके से शराब भेजने का प्रयास किया जाता है. लेकिन उत्पाद विभाग और देवघर पुलिस की कड़ी निगरानी के बीच तस्करों की चाल नाकामयाब हो जा रही है. उत्पाद विभाग के प्रयास से लगातार शराब तस्करों पर नकेल कसने के लिए अवैध शराब जब्त भी की जा रही है.
एक्स्ट्रा चार्ज ना लेने के निर्देश
इसके अलावा उत्पाद विभाग की तरफ से सभी शराब दुकानदारों को यह विशेष निर्देश दिया गया है कि नए साल के दौरान किसी भी तरह का एक्स्ट्रा चार्ज ना लें ताकि देवघर में पिकनिक बनाने वाले आम नागरिकों को नुकसान ना सहना पड़े या शराब कारोबारियों को विवाद का सामना ना करना पड़े.
वहीं देवघर के विभिन्न चौक चौराहों पर भी ट्रैफिक पुलिस को यह निर्देश दिया गया है कि औचक निरीक्षण कर जांच करें ताकि अवैध तरीके से शराब बेचने वाले को पकड़ा जा सके. उत्पाद विभाग के उपाध्यक्ष संजय श्रीवास्तव ने बताया कि बॉर्डर क्रॉस करने वाले सभी वाहनों की स्कैनिंग की जाती है, यदि किसी भी वाहन में शराब की खेप पाई जाती है तो उस पर त्वरित कार्रवाई भी की जाती है.
यह भी पढ़ें:
पिकनिक स्पॉट पर बढ़ाई गई सुरक्षा, न्यू ईयर पर लोगों को नहीं होगी कोई परेशानी
हरियाणा से बिहार ले जाई जा रही अवैध अंग्रेजी शराब की बड़ी खेप कोडरमा में बरामद, पांच तस्कर गिरफ्तार