चाकसू के बरखेड़ा गांव में बघेरे का मूवमेंट, ग्रामीणों में दहशत - Movement of leopard - MOVEMENT OF LEOPARD
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Sep 11, 2024, 9:14 PM IST
|Updated : Sep 11, 2024, 9:42 PM IST
चाकसू (जयपुर): ग्राम पंचायत बरखेड़ा में बुधवार की शाम को मार्ग की ढाणी व गोपीरामपुरा गांव के पास बघेरे का मूवमेंट देखा गया है, जिससे ग्रामीणों में दहशत फैल गई है. वहीं, बघेर से बचाव के लिए ग्रामीण हाथों में लकड़ियों को लेकर मुख्य मार्ग व ढाणी के आसपास पहरा दे रहे हैं. बरखेड़ा सरपंच कृष्ण कुमार मीणा ने बताया कि वन विभाग को गांव में बघेरा दिखने की सूचना दी गईं है. बता दें कि बुधवार शाम को बघेरे के मूवमेंट को ग्रामीणों ने कैमरे में कैद कर लिया. वहीं, जयपुर से आने वाले ग्रामीणों को संभल कर आने की सूचना दी गई है.