झारखंड विधानसभा का विशेष सत्रः विधायक अनंत ओझा ने कहा- सत्ताधारी लोगों को अपने विधायकों पर ही भरोसा नहीं
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Feb 5, 2024, 11:03 AM IST
रांचीः चंपई सोरेन सरकार के लिए आज का दिन काफी अहम है. अब से कुछ देर के बाद सदन के विशेष सत्र की कार्यवाही शुरू होगी. जिसमें सरकार विश्वास मत हासिल करने के लिए सदन के अंदर प्रस्ताव लाने वाली है. इधर झारखंड विधानसभा के आज से शुरू हो रहे दो दिवसीय विशेष सत्र को लेकर विधायकों का आना शुरू हो गया है सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले प्रमुख विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी के विधायक, नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी के चेंबर में रणनीति बनाने में जुटे हैं और बैठक चल रही है. विपक्षी विधायकों का कहना है कि सत्ता पक्ष के लोगों को खुद ही अपने विधायकों पर भरोसा नहीं है.