जोधपुर में बदमाशों ने आधी रात को तोड़े कारों के कांच - Miscreants broke car windows - MISCREANTS BROKE CAR WINDOWS
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Sep 11, 2024, 1:24 PM IST
जोधपुर: शहर के प्रताप नगर सदर थाना क्षेत्र में मंगलवार रात आधी रात बाद एक बार बदमाशों ने इलाके में दहशत फैलाने के लिए पत्थर और डंडों से गलियों में खड़े वाहनों के कांच तोड़ दिए. घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. इसमें दिखाई देता है कि कुछ युवक दौड़ते हुए आए और एक बाद एक गली में खड़े वाहनों के कांचों को डंडों व पत्थरों से निशाना बनाया. बदमाशों ने एक दर्जन कारों के कांच तोड़ दिए. घटना की जानकारी मिलने पर रात को ही पुलिस मौके पर पहुंची. सीसीटीवी फुटेज की मदद से तीन जनों को हिरासत में ले लिया. थानाधिकारी सतीश कुमार के अनुसार बाकी युवकों की पहचान की जा रही है. उल्लेखनीय है 19 अगस्त की रात को भी इसी क्षेत्र में वाहनों को निशाना बनाकर बदमाश पहाड़ी पर भाग गए थे. रात को हंगामा भी हुआ था. पुलिस ने उस घटना के आरोपियों को भी पकड़ लिया था.